East Champaran (Bihar) : 2015 बैच के IPS अधिकारी कांतेश कुमार मिश्र को IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में ज्वाइंट डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। तेज-तर्रार ये IPS अधिकारी वर्तमान में बिहार के पूर्वी चंपारण में बतौर SP पोस्टेंड हैं। गृह मंत्रालय की ओर से बिहार के चीफ सेक्रेट्री को चिट्ठी भेज उन्हें रिलीव करने को कहा गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में बतौर ज्वाइंट डिप्टी डायरेक्टर की इनकी सेवा पांच सालों की होगी।
बता दें कि कांतेश मिश्र की पहचान एक ईमानदार, मृदुभाषी, कवि हृदय के अलावे क्विक रिस्पॉन्सिबल पदाधिकारी के रूप में रही है। पुलिस कप्तान होते हुए कवि की सोच भी रखते हैं। उनकी पाटलिपुत्र की छांव व मगध सा मन काव्य संग्रह खूब सराहा गया। दिसंबर 2022 में जिले की कमान संभालने के बाद से क्राइम कंट्रोल की ओर उनका योगदान सराहनीय रहा है। संवेदनशील घटना के बाद पुलिस की तात्कालिक एक्शन श्री मिश्र का लाजवाब रहा।
घोड़ासहन में नेपाली डकैतों का एनकाउंटर हो या फिर एके 47, अमेरिकन पिस्टल व वॉकी टॉकी बरामदगी की कार्रवाई काबिले तारीफ कही जायेगी। दूसरे प्रदेश से अपराधियो की गिरफ्तारी में भी पुलिस कप्तान पीछे नहीं रहे। एटीएम चोर का अन्तराज्यीय गैंग या करोड़ो के स्वर्णाभूषण की चोरी कांड का खुलासा कोई बख्शा नहीं गया। घटना बड़ी हो या छोटी उसे होम वर्क बनाकर टीम वर्क कर के उदभेदित किया गया। मिश्र की कार्यकुशलता वैसे मामले में भी देखा गया, जो मामले संदिग्ध थे। मिश्र की उपलब्धि शराब तस्करी पर लगाम लगाने में भी अव्वल रही। साथ ही जाली नोट व मादक पदार्थ के कई खेप भी पकड़े गए और कई तस्कर जेल भेजे गए। सीमाई इलाकों में तस्करी को लेकर भी पुलिस कप्तान की खुफिया तंत्र काफी मजबूत रहा है।
इसे भी पढ़ें : लोबिन के BJP में जाने के बाद JMM का तंज… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : “हम किसी को किडनैप करके नहीं लाते”… क्या बोल गये हिमंत सरमा… देखें
इसे भी पढ़ें : चंपाई सोरेन से मिले हिमंता सरमा, फिर क्या हुआ… जानें
इसे भी पढ़ें : JMM के लोबिन BJP में शामिल, बोले- आज तीर धनुष में दम नहीं