News Samvad : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने LLB कोर्स के छात्रों के लिए नई और सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। इन नियमों का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति, सुरक्षा और शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुनिश्चित करना है।
75% उपस्थिति अनिवार्य
BCI ने सभी LLB छात्रों के लिए 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यदि कोई छात्र नौकरी कर रहा है, तो उसे वैध नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्रदान करना होगा। इसके अलावा, कॉलेजों को इस जानकारी को BCI को रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को मार्कशीट और डिग्री तभी जारी की जाएगी जब कॉलेज BCI को उपस्थिति और अन्य आवश्यक जानकारी रिपोर्ट करेगा।
क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब LLB में नामांकन से पहले छात्रों का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जाएगा। यदि किसी छात्र का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, तो उनका नामांकन नहीं होगा। छात्रों को यह एफिडेविट देना होगा कि उनके खिलाफ कोई भी क्रिमिनल केस या एफआईआर नहीं है। यदि कोई छात्र दोषी पाया जाता है, तो उसे अपनी स्थिति BCI के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी, और तभी उसकी डिग्री जारी की जाएगी।
इन नए नियमों का उद्देश्य कानून की पढ़ाई में गुणवत्ता और नैतिकता को बढ़ावा देना है। छात्रों को इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा ताकि वे अपनी पढ़ाई को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।