बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में उस प्रतिक्रिया का खुलासा किया था, जब शो के होस्ट ने उनसे सवाल किया कि अगर सुहाना का बॉयफ्रेंड उन्हें किस करने की कोशिश करें, तो आप क्या करेंगे?
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों से कितना प्यार करते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। शाहरुख न केवल अपनी फैमिली को लेकर काफी केयरिंग हैं बल्कि सुहाना के लिए वह कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं। यही एक कारण भी है कि जब उनकी बेटी सुहाना की बात आती है, तो बॉलीवुड के बादशाह की सोच हर दूसरे पिता की तरह है। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि इसकी एक झलक हमें तब देखने को मिली थी, जब एक्टर को करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 5 में आलिया भट्ट के साथ काउच पर बैठे हुए देखा गया था।
दरअसल, इस एपिसोड के एक फनी सेशन के दौरान करण, आलिया से पूछते हैं कि आप कितने साल की थीं, जब आपका पहला बॉयफ्रेंड बना था। इस पर आलिया तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘मैं उस वक्त 16 साल की थी।’ इस पर करण, शाहरुख खान से पूछते हैं कि अगर आपकी बेटी सुहाना का 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड हो और वह उसे किस करने की कोशिश करें तो इस पर आप क्या करेंगे?
करण की इस बात पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए कहा ‘मेरी बेटी को उसका बॉयफ्रेंड किस करने की कोशिश करेगा तो मैं उसका होंठ काट दूंगा।’ इस जवाब को सुनते ही करण ने कहा, ‘हां, मुझे पता था तुम ऐसा ही कुछ करोगे। इस पर शाहरुख कहते हैं ‘एकदम 100 प्रतिशत। इसी वजह से मेरी बेटी सुहाना का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है क्योंकि उसे यह सब पता है।’ खैर, शाहरुख खान अपने बच्चों के लिए बिंदास पिता के रूप में जाने जाते हैं लेकिन अपनी बेटी को लेकर उनकी एक्स्ट्रा केयर यह बताने के लिए काफी है कि भले ही आपकी सोच कितनी भी मॉडर्न क्यों न हो, लेकिन जब बात आती है बेटी की परवरिश की, तो वहां हर पिता का नजरिए एक जैसा ही होता है।
अगर आप वाकई चाहते हैं कि आपको अपनी बेटी की लाइफ के बारे में हर एक अपडेट मिले, तो आपको संयम और समझदारी से काम लेना होगा। सबसे पहले अपनी बेटी से बात करें और उन्हें बताएं उनके लिए क्या सही है क्या नहीं? अगर आपको लगता है कि जिस लड़के के साथ उसकी दोस्ती हो रही है, वह सही इंसान है, तो यहां अपनी जिम्मेदारी से पीछे न भागें। बेटी के साथ बैठकर बात करें और उन्हें बताएं कि चीजों को जान-पहचान के साथ ही आगे बढ़ाना सही रहता है। इससे आपके दो फायदे होंगे एक तो आपको हर एक जानकारी मिलती रहेगी साथ ही बेटी दिल टूटने पर खुद को अकेला महसूस नहीं करेगी।