कोलकाता। हुगली जिले के चंदन नगर टाउन में रहने वाले 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी लोग एक कोरोना मरीज से संक्रमित हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक, कोई भी ऑन रिकॉर्ड स्थानीय सत्ताधारी टीएमसी नेता के बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं है, जिसे 4 मई को पत्नी के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद प्रशासन ने उनके संपर्क में आने वालों की एक लिस्ट बनाई।
जिले में तैनात एक सीनियर अधिकारी ने बताया, टीएमसी नेता जरूरतमंदों को राहत के सामान बांटने और सामुदायिक रसोई चलाने में लगे थे। उनके संपर्क में करीब 76 लोग आए थे। उन सभी को सिंगुर के एक क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया था, जहां पर 128 आइसोलेशन बेड हैं। 9 मई को इन 76 लोगों में से 48 लोगों मे कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उसी रात इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया।
टीएमसी नेता चंदननगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वॉर्न नंबर-12 का रहने वाला है। वार्ड नंबर 11 और 12 को पूरी तरह से बैरिकेड्स से सील कर दिया गया है और किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है। कोलकाता से करीब 35 किलोमीटर उत्तर पूर्व फ्रेंच कॉलोनी चंदननगर कोरान का हब बना हुआ है। इस जिले का शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 120 में से जो 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वे इसी चंदननगर जिले के रहने वाले हैं।
कोलकाता में 338 संक्रमण प्रभावित क्षेत्र
कोलकाता में 338 संक्रमण प्रभावित क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शहर के 338 संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों की सूची तैयार साझा की। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने पुलिस को सूची उपलब्ध कराई गई थी। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में चार रेड जोन कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पुरबा मेदिनीपुर जिला हैं ।
राज्य में आरेंज जोन में 11 जिले और ग्रीन जोन में आठ जिले हैं। पश्चिम बंगाल सरकार की एगिए बांग्ला वेबसाइट द्वारा डाले गए जिलों के हिसाब से नियंत्रण क्षेत्र की सूची के अनुसार हावड़ा में ऐसे 76 संक्रमण प्रभावित क्षेत्र हैं जबकि उत्तरी परगना में 92 हैं। हुगली में 23 और पुरबा मेदिनीपुर में ऐसे तीन क्षेत्र हैं।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 113 पहुंच गई। कुल 14 मौतों में से 10 लोग कोलकाता के थे जबकि दो उत्तर 24 परगना और दो हावड़ा जिले के थे। कोविड-19 के ताजा मामलों में सबसे अधिक मामले हुगली जिले (47) में सामने आए और उसके बाद कोलकाता शहर में 18 लोग संक्रमित पाए गए। पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के कुल 1,939 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,337 अब भी उपचाराधीन हैं।