Ranchi : मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर किशोर पांडेय की बेवा पांडेय गिरोह की लेडी डॉन निशि पांडेय सोने और हीरे के खजानों से भरे बिस्तर पर सोती है। निशि पांडेय को फिलहाल पुलिस ने पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में भरत पांडेय और दीपक के मर्डर केस में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जब पलामू और रामगढ़ पुलिस ने निशि पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर रेड की, तो वहां से मिले जेवर किसी गुप्त खजाने से कम नहीं थे। करोड़ों रुपए के हीरे, सोने, चांदी के जेवरात पुलिस ने देखे तो उनकी आंखें भी चौंधिया गयी। चौंकाने वाली बात यह थी कि जब पुलिस ने उन करोड़ों रुपए के जेवरात से संबंधित कागजात की मांग की, तो एक नथिया तक का बिल निशि पांडेय पेश नहीं कर पायी।
छापेमारी के दौरान तलाशी के क्रम में निशि पांडेय के घर के उत्तर पूर्व दिशा में स्थित उनके बेडरूम में बेड के बॉक्स में जेवर मिले। पुलिस ने उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करायी। इस मामले में पतरातू थानेदार शिवलाल कुमार गुप्ता ने खुद के बयान पर ही प्राथमिकी (10/2025) दर्ज की है।
पतरातू थानेदार शिवलाल कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी में बताया है कि निशि पांडेय के बेड से 22 गोल्ड नेकलेस, 2 डायमंड नेकलेस, 17 सोने का कंगन, एक सोने का चौड़ा कंगन, 10 मोती जड़ा हुआ सोने का इयररिंग, 8 सोने का चेन, 4 चांदी का गिलास, चांदी की दो लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, दो पेंडेंट सेट, एक फिंगर रिंग, छह सोने की चूड़ियां, एक सोने का ब्रेसलेट, एक डायमंड सेट पेंडेंट, पांच फिंगर रिंग, दो पुरुष फिंगर रिंग, दो डायमंड फिंगर रिंग, 12 ईयर रिंग सेट, एक गोल्ड पेंडेंट, तीन मेल ब्रेसलेट, एक मंगलसूत्र, 50 ग्राम का तीन सोने का बिस्किट, 10 ग्राम का एक सोने का बिस्किट, पांच ग्राम का एक सोने का बिस्किट, 50 ग्राम का एक चांदी का बिस्किट, 20 ग्राम का एक चांदी का बिस्किट, लक्ष्मी गणेश का एक चांदी का सिक्का, एक चांदी का पायल, एक चांदी का ब्रेसलेट, चार जोड़ा बिछिया, दो मोती और सोने का नेक्लेस, एक डायमंड पेंडेंट, एक गोल्ड बेबी चेन, छह गोल्ड बेबी लॉकेट, दो गोल्ड बेबी ब्रेसलेट, दो गोल्ड बेबी कड़ा, दो सोने का ताबीज, एक सोने का शिवजी का लॉकेट और लकी नाम का एक सोने का लॉकेट मिला है।
इस पूरे मामले में पतरातू SDPO पवन कुमार ने बताया कि जितने भी जेवर मिले हैं, वह निशि पांडेय के समक्ष मौजूद थे। पुलिस ने पूरी सूची बनाकर निशि पांडेय का भी उसपर हस्ताक्षर कराया है। साथ ही सारे जेवरात उनकी देवरानी बबीता पांडेय के हवाले किया गया है। ऐसी सूचना है कि उक्त सभी जेवरात रंगदारी के रुपये से खरीदे गये थे। इस मामले में भी निशि पांडेय को आरोपीि बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें : कुख्यात किशोर पांडेय की बेवा निशि पांडेय को पुलिस ने उठाया… जानें क्यों