पश्चिम बंगाल| पश्चिम बंगाल के हाई वोल्टेज चुनाव प्रचार और भारी मतदान के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं। गुरुवार को आखिरी दौर के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल अनुमानों ने कड़े मुकाबले के संकेत देकर चुनावी उत्तेजना को और ज्यादा बढ़ा दिया है। भाजपा व तृणमूल कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने के आसपास खड़े हैं और जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा इसे लेकर अनुमान और अटकलें जारी हैं।
इस बीच ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान पूरी तरह सावधान रहने की नसीहत भी दी है और किसी को भी मतगणना केंद्र छोड़कर जाने से मना किया है|
वही दूसरी तरफ भाजपा एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद की सभी तरह की स्थितियों के लिए भी तैयारी कर रही है| और अपना प्लान-B तैयार कर रही है|
प्लान B से डरी ममता
विरोधी खेमे के कुछ नेता जो चुनाव के पहले भाजपा के साथ आना चाहते थे लेकिन किसी कारण बस नहीं आ पाए थे, अब उसके साथ आ सकते हैं। ज्ञात हो कि भाजपा ने जिस तरह बीते पांच साल में तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगा कर बार-बार कई झटके दिए हैं, वह नतीजे आने के बाद भी जारी रह सकते हैं।
वही मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद के उलट फेर से ममता डरी हुई है| हालांकि, तृणमूल कांग्रेस भी भाजपा के साथ गए अपने पुराने नेताओं से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।