कोलकाता। महानगर कोलकाता की पुलिस के हाथों फर्जी अधिकारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। अब एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद का परिचय आईपीएस अधिकारी के तौर पर दिया था और दूसरे राज्यों के लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर लाखों रुपये ठगता रहा है। आरोपित का नाम राहुल खान है। उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। आरोपित को कोलकाता पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। जालसाज ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर आईपीएस होने का दावा किया और समस्या को हल करने का वादा करके कई लोगों से पैसे लिए। बंगाल के कई लोग भी ठगे गए हैं। लालबाजार के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपित को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके और साथी कौन-कौन हैं।