रांची। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार प्रबंधन समिति ने सूचना तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज प्रारंभ कर दिया है। क्लास के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ-साथ होमवर्क दिए जा रहे हैं। बच्चे होवर्क पूरा कर व्हाट्सएप द्वारा संबंधित शिक्षक को दिखा रहे हैं।
विद्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए इस प्रयास के प्रति अभिभावकों एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह ने दी।