नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान इलाके में नजर बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है। दिल्ली साउथ के शाहपुर जाट पार्क में कुछ लोग ठहल रहे थे। उनको ये लगा कि अब पुलिस यहां तो आ नहीं पाएगी। वो लोग टहल ही रहे थे कि अचानक आकाश से आवाज आई। तुम लोग यहां क्या कर रहे हो। उन लोगों ने जब ऊपर देखा तो ड्रोन से आवाज आ रही थी। ऐसा देखकर वो चौंक गए और सीधे दरवाजे से बाहर निकल गए।
दिल्ली पुलिस के इस ड्रोन में लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव एनाउंसमेंट की सुविधा है। पुलिस की गाड़िया हर जगह गश्त नहीं कर सकती ऐसे में लोग बाहर निकलने लगते हैं। जहां पर पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है वो हॉट स्पॉट जोन है। फिर भी लोग पार्कों में टहलने के लिए निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए ये ड्रोन काल बन गया है। ये आठ किलोमीटर तक एरिया को कवर करता है।
दिल्ली के महरौली इलाके में पुलिस की निगरानी एक नए तरह के ड्रोन से की जा रही है। डीसीपी साउथ का कहना है, “इस ड्रोन में रात की उड़ान और थर्मल इमेजिंग जैसी क्षमता है। ये लाइव फीड सिस्टम भी भेजता है। इसके अलावा ये लाइव एनाउंसमेंट भी की जा सकती है। इसके जरिए पुलिसवालों को लॉकडाउन वाले क्षेत्र में जो उल्लंघनकर्ता है वहां नहीं जाना पड़ता। यह 8 किमी के क्षेत्र को कवर कर सकता है।”