नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022″ का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
तोमर ने कहा कि पीएम मोदी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (PM-KSK) का उद्घाटन करेंगे और भारत यूरिया बैग- किसानों के लिए एक राष्ट्र-एक उर्वरक नामक महत्वपूर्ण योजना लांच करेंगे।
तोमर ने कहा कि ….
तोमर ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा आयोजित “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन-2022″ में PM Modi करोड़ों किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, बैंकर, अन्य हितधारकों को संबोधित करेंगे।
यह आयोजन किसानों व एग्रीस्टार्टअप को साथ लाएगा। इस आयोजन में एक करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल भाग लेंगे। 732 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 75 संस्थान व 75 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्र
50 हजार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और दो लाख सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) जैसे विभिन्न संस्थान Online जुड़ेंगे। इसे पढे़: बिहार के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान स्टीमर जेपी सेतु से टकराया