पटना: मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश ने राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाने के लिए नेताओं का चयन किया और फिर राज्यपाल को लिस्ट सौंपी| आज राज्यपाल फागू चौहान ने सभी 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया|
इन नेताओं में छह जेडीयू और छह बीजेपी के नेता शामिल हैं जिनके नाम:-अशोक चौधरी-मंत्री (जेडीयू), जनक राम- मंत्री (बीजेपी), उपेंद्र कुशवाहा (जेडीयू), राम वचन राय(जेडीयू), संजय कुमार सिंह (जेडीयू), ललन कुमार सर्राफ(जेडीयू), राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता(बीजेपी), संजय सिंह (जेडीयू), देवेश कुमार(बीजेपी), प्रमोद कुमार(बीजेपी), घनश्याम ठाकुर(बीजेपी), निवेदिता सिंह (बीजेपी) है|
एनडीए घटक दल ‘हिंदुस्तान अवाम मोर्चा(हम)’ के पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एनडीए गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पार्टी ने एमएलसी मनोनय को लेकर सवाल उठाए हैं| पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ” हम गठबंधन का अंग हैं हमसे बातचीत करके कोई फैसला लेना चाहिए था, ऐसे फैसला थोपना सही नहीं| हमें लगता है कि हम ऐसे मोड़ पर आ कर खड़े हो गए हैं जहां हमें कड़ा डिसीजन लेना होगा”
ऐसे में सबकी नज़र जीतन राम मांझी पर है की आगे किस तरह का फैसला लिया जाएगा|