Patna : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव गुजरे दो रोज से सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। एक तो उन्होंने अपने अंगरक्षक को वर्दी में ठुमके लगवा दिये। वहीं, बिना हेलमेट के स्कूटी पर निकल गये। दोनों मामलों का वीडियो अब सोशल मीडिा पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि होली के रोज पटना की सड़कों पर तेज प्रताप बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते नजर आये थे। जिसके बाद पटना एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को तेज प्रताप यादव के बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने को लेकर चालान जारी करने का निर्देश दिया। बता दें कि तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट के स्कूटी पर सीएम आवास, 1अन्ने मार्ग के पास घूम रहे थे। जिस स्कूटी से तेज प्रताप यादव चल रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल था। स्कूटी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है।

#WATCH | Bihar’s former health minister & RJD leader Tej Pratap Yadav took a scooty ride earlier today from outside of the CM’s residence in Patna while celebrating #Holi pic.twitter.com/WIysHInGCn
— ANI (@ANI) March 15, 2025
दरअसल, पुलिस ने बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने को लेकर Tej Pratap Yadav के खिलाफ 4 हजार रुपये का चालान काट दिया है। Tej Pratap Yadav कल सीएम आवास, 1 अन्ने मार्ग के पास स्कूटी चला रहे थे। हालांकि ये स्कूटी Tej Pratap Yadav के नाम पर नहीं है। इस स्कूटी का इंश्योरेंस भी नहीं था और इसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल था। इसके अलावा बिना हेलमेट के स्कूटी चलाना, ये सभी अब तेज प्रताप यादव को भारी पड़ गया है। वहीं अब स्कूटी का पेपर वर्क ठीक न होने की वजह से 4 हजार का चालान काटा गया है।
चालान की पूरी डिटेल
- बिना हेलमेट चलाने पर 1000 रुपये का फाइन
- पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर 1000 रुपये का चालान
- इंश्योरेंस एक्सपायर्ड होने पर 2000 रुपये का फाइन
- चालान नंबर: BR 1603325031231631
इसे भी पढ़ें : पासपोर्ट में झोलझाल की तो होगी सात साल की जेल और 10 लाख का हर्जाना
इसे भी पढ़ें : पत्नी गयी मायके, घर में मिली पति और तीन बेटियों की ला’श, मचा तहलका