दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘शक्तिशाली… इस तरह की कहानियों को और अधिक बार दिखाए जाने की आवश्यकता है #छपाक का ट्रेलर रोंगटे कर देने वाला है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।’
फिल्म की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक एसिड सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को निर्देशक मेघना गुलजार ने ट्विटर पर शेयर किया है। मेघना ने लिखा-‘मालती। साहस और शक्ति है। यहां जिंदगी एक एहसास और आशा है। एक कहानी जो अभी तक अनकही है, आज सामने आती है। देखिए छपाक’ का ट्रेलर!’
फिल्म में दीपिका पादुकोण ‘मालती’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही है। फिल्म के इस ट्रेलर को दीपिका ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दीपिका ने लिखा-‘फिल्म ‘छपाक’ मेरे लिए बहुत कुछ है और प्रस्तुत है छपाक’ का ट्रेलर।’
‘छपाक’ एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत में लोगों की भीड़ ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ का नारा लगाते दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई दे रही है जो कह रही है ‘निर्भया केस के बाद मालती की कहानी लोगों तक पहुंचाना और भी जरूरी हो गया है। ट्रेलर में मालती की इंसाफ की लड़ाई दिखाई गई है, जो सेशन कोर्ट से शुरू होती है और सुप्रीम कोर्ट तक जाती है। ट्रेलर के अंत में मालती कहती है मेरी सूरत बदली है मेरा मन नहीं। दीपिका का ये डायलॉग रोंगटे खड़े कर देता है। फिल्म में विक्रांत पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो इस लड़ाई में मालती का साथ देते हैं। रिलीज होने के कुछ ही देर बाद ‘छपाक’ का ट्रेलर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर और दीपिका की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।