News Samvad : पवित्र नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से रामभक्तों द्वारा दिये गये दान से हुआ है। देश-दुनिया से करोड़ों भक्तों ने अपनी क्षमता के अनुसार बेशुमार दान किया। मंदिर बनाने में किसी भी सरकारों ने एक पैसा नहीं दिया है। यह पूरी तरह से भक्तों के पैसों पर बना है। दानवीरों की लिस्ट में सबसे बड़े दानवीर के तौर पर सूरत के एक हीरा व्यापारी का नाम उछलकर सामने आया है। सूरत में बड़े हीरे कारोबारी दिलीप कुमार वी. लाखी के परिवार ने कई दानवीरों को पीछे छोड़ दिया। लाखी के परिवार ने 101 किलो सोना राम मंदिर में दान किया है। इसका इस्तेमाल अयोध्या राम मंदिर को सजाने-संवारने में किया जायेगा। लाखी परिवार ने राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, डमरू, त्रिशूल और स्तंभों के साथ-साथ मंदिर के भूतल पर 14 स्वर्ण द्वारों के लिए 101 किलो सोना भेजा है। दिलीप कुमार वी लाखी का सूरत में हीरे का बड़ा सा फैक्ट्री है। इसे अबतक का सबसे बड़ा दान माना जा रहा है। 101 किलो सोने की कीमत लगभग 68 करोड़ आंकी गई है।
Ram Mandir को दूसरा सबसे बड़ा दान देने वाले में कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का नाम उछला है, बापू ने करीब 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में बैठे उनके रामभक्त अनुयायियों ने भी अलग से 8 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं, Ram Mandir निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है।
पटना का महावीर मंदिर ने 10 करोड़ का दान किया
राम मंदिर को दान देने में पटना का महावीर मंदिर पहले नंबर पर है। पटना के महावीर मंदिर ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये का दान दिया है। मंदिर ने पहले 8 करोड़ रुपये का दान दे दिया था, बीते रविवार को 2 करोड़ का दान दिया। देश और दुनिया के मंदिरों में सबसे अधिक दान देने वालों में यह पहला मंदिर माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने खुद इस बाद की जानकारी साझा की है। रामलला को सोना भी दान किया जा रहा है। इससे कलश बनाया जा रहा है। साथ ही धनुष व बाण भी राम मंदिर को भेंट किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले सूरत के एक हीरा कलाकार ने हीरों से राम मंदिर का वॉल फ्रेम बनाया है। इस वॉल फ्रेम में सूरत का सिग्नेचर ब्रोकेड यानि सूरत का स्पेशल कपड़ा उपयोग किया गया है। वॉल फ्रेम के साथ आर्टिस्ट ने श्री राम की तस्वीर भी बनाई और जय श्री राम लिखा है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
इसे भी पढ़ें : अयोध्या जाने को तीन विक्लप, बस-ट्रेन या प्लेन, कहां से कौन सी सेवा… जानें डिटेल्स
इसे भी पढ़ें : हाथों में फूलों की टोकरी, चेहरे पर मुस्कान… किन लोगों पर PM ने बरसाया फूल… देखें वीडियों