Koderma : रातें रंगीन बनाने का ख्वाब दिखा कांड करने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने दबोचा है। मोबाइल पर न्यूड वीडियो कॉल कर लोगों का वीडियो बनाना और फिर ब्लैकमेल कर उनसे माल ऐंठना इस गिरोह की फितरत। इस बात का खुलासा कोडरमा के पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह ने किया। एसपी ने बताया कि लगातार इस तरह की साइबर फ्रॉड की शिकायतें मिल रही थी। त्फ्तीश में पता चला कि कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार में गिरोह एक्टिव है। एस्कॉर्ट सर्विस के लिए लड़कियां उपलब्द्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर चूना लगाने का काम कर रहे हैं। एसडीपीओ प्रवीण पुस्कर की देखरेख में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी की और इस गिरोह के दो संदेही गुनहगारों को धर लिया। गिरफ्तार लोगों के नाम सचिन कुमार (20) और दीपक कुमार (21) बताए हैं। दोनों बेकोबार थाना कोडरमा के रहने वाले हैं।
धराये आरोपियों के मोबाईल फोन की जांच करने पर इनके कई कांड का खुलासा हुआ है। इनके मोबाईल फोन में कई सारी लड़कियों के अश्लील, फर्जी फोटो एवं वीडियो भी मिले हैं, जिसे दिखाकर इन अभियुक्तों द्वारा स्कॉर्ट गर्ल सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेते हुए पैसों की ठगी की जाती थी। साथ ही इनके पास से मिले कुछ मोबाईल फोन में वॉइस चेंजर एप्प भी पाये गये हैं, जिसके जरिये ये लड़कियों की आवाज में बात कर लोगों को झांसा देते थे।
जांच में यह भी पाया गया कि इनके झांसे में आये लोगों को ये अभियुक्त वीडियो कॉल कर फर्जी अश्लील वीडियो दिखाकर, वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसों की ठगी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 मोबाईल फोन, 1 टैब, 9 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 2 आधार कार्ड एवं 55 हजार रुपए नकद राशि बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में कोडरमा थाना कांड संख्या- 228/23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : सविता के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सन्न रह गये घरवाले
इसे भी पढ़ें : बीटेक के स्टूडेंट अविनाश के साथ क्या हो गया…
इसे भी पढ़ें : चार दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौ*त, कैसे क्या हुआ… जानें
इसे भी पढ़ें : नये साल में झारखंड में होगी बारिश, जानें कब