संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 असिस्टेंट प्रोफेसर तथा अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन आज 09 जनवरी को जारी किया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जनवरी 2021 है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार सैलरी मिलेगी.
पदों का विवरण
असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग) – 1 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा सर्जरी) – 1 पोस्ट
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) – 6 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ) – 6 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) – 7 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी) – 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (नेत्र विज्ञान) – 13 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रसूति और स्त्री रोग) – 19 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (बैलिस्टिक्स), फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, गृह विभाग – 1 पद
कुल – 56 पद
सभी पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा/डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है. आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए upsc.gov.in पे लॉग इन करें .