कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल खोलने की तैयारी करते हुए राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों तथा शिक्षकों के टीकाकरण की पहल शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले ही प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने इसके लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की थी।
छात्रों की मांग थी कि जल्द से जल्द परिसर को खोला जाए और छात्रों को मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। अब इस संबंध में एक दिन पहले ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशिका जारी की है। इसमें सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें इस बात के संकेत दिए गए हैं कि दुर्गा पूजा के बाद सभी कॉलेजों- विश्वविद्यालयों को खोल दिया जाएगा। इसलिए पहले से ही संक्रमण को रोकने के लिए छात्रों और शिक्षकों के टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारियों को जो निर्देशिका जारी की गई है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि टीकाकरण केंद्रों पर छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि जल्द से जल्द उनका टीकाकरण पूरा किया जा सके। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से जल्द ही राज्य भर में छात्रों के टीकाकरण के बाद स्कूल और कॉलेजों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।