Chatra : ACB की टीम ने गुरुवार को चतरा जिले के इटखोरी बाजार स्थित फर्नीचर दुकान से एक रोजगार सेवक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित बिनोद सिंह ने ACB को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मेढ़बन्दी का कार्य मनरेगा योजना से पास हुआ है। इनके जरिये मेढ़बन्दी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जब ये डिमांड लगाने रोजगार सेवक उमेश कुमार के पास गये तो उनके जरिये बोला गया कि आपके एवं आपके परिवार के सदस्यों की ओर से किये गये सभी मेढ़बन्दी योजना का डिमान्ड लगा देंगे। लेकिन उसके लिये आपको 26 हजार देना होगा। मिन्नतें करने पर मामला 5000 में तय हुआ। ACB ने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद ACB की टीम ने इटखोरी प्रखंड के नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार को पांच हजार रूपये नकद लेते पकड़ा। उसकी गिरफ्तारी इटखोरी बाजार के महाराजा फर्नीचर दुकान से हुई है। एसीबी हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक आरिफ इकराम ने बताया कि गिरफ्तार रोजगार सेवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के चौर मोहल्ला का रहने वाला है। रोजगार सेवक को विधिवत गिरफ्तार करने के बाद अग्रेतर करवाई के लिए एसीबी की टीम हजारीबाग ले गई है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड में अपराधी बेलगाम, सरकार असहाय : रक्षा राज्य मंत्री
इसे भी पढ़ें : बिहार विस में उठी लालू यादव काे भारत रत्न देने की मांग, फिर…
इसे भी पढ़ें : जहां-तहां से टपा देते थे बाईक, पुलिस ने 6 को दबोचा
इसे भी पढ़ें : अनिल टाइगर की सिर में गो’ली मा’र कर ह’त्या, शू’टर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अन्य को स्मार्टफोन दे गये CM हेमंत सोरेन, क्या बोले… देखिये
इसे भी पढ़ें : हरे रंग की टी-शर्ट पहन सदन पहुंचे RJD विधायक, फिर मंत्री विजय चौधरी ने जो कहा… जानें
इसे भी पढ़ें : अवैध पत्थर सीज करने जंगल में घुसे वनकर्मियों पर हमला, पांच जख्मी