लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के साठ लाख से एक करोड़ तक युवाओं को फ्री टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन बांटेगी। सरकार के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने भी मंगलवार को अपनी मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शाम प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन बांटने की प्रक्रिया नवम्बर माह से प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए सरकार पहले छात्र-छात्राओं की सूची बनवाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें करीब तीन हजार करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।