फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ग्रामीण की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी सरवन (45) बीमार चल रहा था। मंगलवार को वह दवा लेने गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा। सरवन को उस झोलाछाप डॉक्टर ने कुछ दवा खिलाई साथ ही एक इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। घर आने के बाद सरवन साइकिल लेकर अपने खेतों की ओर जा रहा था, तभी वह अचेत होकर गिर पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिवार को दी। सूचना मिलते ही घरवाले दौड़कर वहां पहुंचे और बदहवास हालत में ही सरवन को उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीमारदारों ने सरवन की मौत के लिए झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज को ही जिम्मेदार बता रहे थे। अस्पताल से मृतक का शव लेकर परिजन अपने घर वापस लौट गए। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मृतक के गांव पहुंची। पुलिस ने घरवालों को समझा-बुझा कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक सरवन के बड़े भाई रामप्रकाश ने बताया कि उसका भाई अपने पीछे रोती बिलखती पत्नी और चार बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए चला गया। भाई ने आरोप लगाया कि उसकी मौत का गुनहगार गांव का झोलाछाप डॉक्टर है।