पटना। सीबीएसई द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद बिहार-झारखंड के 170 से ज्यादा स्कूलों ने 10वीं में मानक से ज्यादा अंक दिए हैं।
सीबीएसई ने ऐसे स्कूलों को अंकों में सुधार कर इन्हें दोबारा अपलोड करने का निर्देश दिया है।
वैसे बिहार-झारखंड में 10वीं के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 1600 स्कूल हैं। कई स्कूलों ने अंकों में सुधार कर इन्हें अपलोड कर दिया है। कई अभी इसमें जुटे हैं।
मानक से अधिक अंक देने में राजधानी के कई प्रतिष्ठित स्कूल भी शामिल हैं।
सीबीएसई ने पिछले तीन वर्षों के रिजल्ट के आधार पर इस वर्ष 10वीं का रिजल्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। उसके लिए मानक भी निर्धारित किए गए थे। लेकिन काफी मानकों का पालन नहीं किया गया है। जो अंक सीबीएसई को स्कूल द्वारा भेजे गए हैं, बोर्ड ने उसे रिजेक्ट कर दिया है।
सीबीएसई पाटलिपुत्रा सहोदय के अध्यक्ष डा. राजीव रंजन सिन्हा के अनुसार स्कूलों की गलती के कारण ही दसवीं के रिजल्ट में विलंब हो रहा है। सीबीएसई ने 15 जुलाई तक 10वीं का रिजल्ट घोषित करने की अवधि निर्धारित की थी।