छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में रविवार को एक निर्माण कार्य के दौरान एक ही परिवार के छह सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गई।
बिजावर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर महुआ झाला गांव में हुई, जब सेप्टिक टैंक का निर्माण कार्य चल रहा था.
पीड़ितों में से एक छत की स्लैब डालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शटरिंग प्लेटों को हटाने के लिए टैंक में उतर गया।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि टैंक में रोशनी की व्यवस्था के कारण बिजली का करंट प्लेटों में फैल गया और व्यक्ति को करंट लग गया।
उन्होंने कहा कि अन्य पीड़ित अपने परिवार के सदस्य को बचाने के लिए टैंक में उतर गए और वे भी करंट की चपेट में आ गए।
सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि मृतक 20 से 65 वर्ष की आयु के थे।