नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर बुधवार के लिए सुनवाई टाल दी है। इस याचिका पर चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। अब इस मामले पर कल यानि 18 दिसंबर को सुनवाई होगी।
दरअसल चीफ़ जस्टिस के रिश्तेदार का नाम इस केस में पुरानी सुनवाई के दौरान वकीलों की पेशी की सूची में है, इसलिए चीफ़ जस्टिस ने खुद को इस मामले में अलग कर लिया।
गैंगरेप के चारो दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिस पर 14 मार्च, 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी । हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फांसी की सजा पर रोक लगाई गई थी । 9 जुलाई, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश, पवन और विनय की रिव्यू पिटीशन को खारिज करते हुए उनकी फांसी की सजा पर मुहर लगाई थी।