नई दिल्ली। अगर अगले सप्ताह आपको भी बैंकिंग (Banking) का कुछ काम है, तो उसे शुरुआती दिनों में ही निपटा लें. अगले सप्ताह बैंकों का कामकाज चार दिन बंद रहने वाला है. इसमें दो दिन बैंक हड़ताल (Bank Strike) के कारण बंद रहेंगे.
हड़ताल के कारण दो दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक यूनियंस (Bank Unions) ने बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन (Bank Privatization) के खिलाफ अगले सप्ताह दो दिन के हड़ताल का आह्वान किया है. इस दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंकों के ब्रांच अगले सप्ताह 16 दिसंबर (गुरुवार) और 17 दिसंबर (शुक्रवार) को बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा 19 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस तरह पूरे देश में अगले सप्ताह बैंक तीन दिन बंद रहने वाले हैं.
इस राज्य में चार दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंकों के कर्मचारियों को स्थानीय अवकाश (Regional Holiday) भी दिया जाता है. अगले सप्ताह शनिवार को यानी 18 दिसंबर को यू सोसो थाम (U SoSo Tham) की बरसी है. इसके चलते मेघालय (Meghalaya) में शनिवार को बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. पूरे देश में अगले सप्ताह बैंक तीन दिन बंद रहेंगे, लेकिन स्थानीय छुट्टी के चलते मेघालय में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं.
बाकी जगहों पर तीन दिन नहीं होगा बैंकिंग कामकाज
आने वाले सप्ताह में महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है. अत: मेघालय को छोड़ देश के अन्य सभी हिस्सों में शनिवार को बैंक खुले रहेंगे. इसके अलावा सप्ताह के शुरुआती तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बैंक सामान्य कामकाज करेंगे. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े सारे जरूरी काम को सप्ताह की शुरुआत में निपटाकर नाहक परेशानियों से बचा सकता है.
इन सेवाओं पर नहीं होगा कोई असर
ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) कामकाज निपटा लेने वाले ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सभी बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवा (Digital Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), यूपीआई बेस्ड सर्विसेज (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) आदि सामान्य तरीके से काम करेंगे. बैंक हड़ताल को देखते हुए यह व्यवस्था करने में जुट गए हैं कि सप्ताह के दौरान ग्राहकों को एटीएम (ATM) से पैसे निकालने में दिक्कतें नहीं हो. इसके लिए एटीएम में कैश की उपलब्धता बनाए रखने के प्राथमिक उपाय किए जा रहे हैं