उत्तराखंड। उत्तराखंड सरकार ने सोमवार यानी 12 जुलाई से कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. हालांकि, इस दौरान केवल अध्यापकों को स्कूल में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. छात्रों को अभी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.
अभी इस पर फैसला होना बाकी है कि छात्रों की कब से स्कूल में पढ़ाई शुरू की जाए.
स्कूल केवल शिक्षकों और स्टाेफ के लिए खोले जाएंगे जिससे प्रशासनिक काम किए जा सकें.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज (बुधवार) शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर 12 जुलाई से स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देश दिए और सरकारी आदेश भी जारी किए हैं.