हरिद्वार, 12 फरवरी (स्वदेश टुडे)। चुनाव आखिरी दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब का सबसे अधिक सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में खड़खड़ी क्षेत्र में शुक्रवार दिन और रात में शराब पाए जाने की खबरों को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थक आमने-सामने रहे।
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बीडीओ से बदसुलूकी कर युवक ने दी जान से मारने की धमकी
खड़खड़ी क्षेत्र में देर रात भाजपा समर्थकों ने एकत्र होकर एक मकान में शराब होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थक भी पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और नारेबाजी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित जगह पर तलाशी ली पर कुछ बरामद नहीं हुआ। हरिद्वार शहर सीट पर भाजपा व कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। भाजपा से चार बार के विधायक मदन कौशिक पांचवीं बार चुनावी ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस ने मैदान में सतपाल ब्रह्मचारी पर अपना दांव लगाया है।
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
शुक्रवार देर रात खड़खड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। भाजपा समर्थकों का आरोप है कि जिस मकान में शराब होने की शिकायत उनके द्वारा की गई थी, वहां पुलिस उन्हें अपने साथ नहीं ले गई और पुलिस ने जाकर शराब को गायब करा दिया। भाजपा समर्थकों के हंगामा करने की सूचना पर एकत्र हुए कांग्रेस समर्थकों ने उनके उम्मीदवार को बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद वहां माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ने को तैयार हो गए।
कुछ लोगों के बीच इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। क्षेत्र में दोबारा बवाल न हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इसके अलावा कनखल में भी देर रात हंगामा हुआ। कनखल स्थित विद्या विहार कॉलोनी में उस समय हंगामा हो गया जब एक मकान में शराब होने की बात कहकर भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद घर से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं।