नई दिल्ली| देश में एक ओर जहां महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही वही दूसरी ओर लोगों ने इस कठिन समय में भी लोगों की मदद करने के बजाय उनसे पैसे ऐंठने का काम शुरू रखा है| इसपर दिल्ली हाई कोर्ट ने आज फैसला लेते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन की कीमत और बाकी दवाइयों एवं अन्य उपकरणों की मांग तय की जाए| और इनके कीमत भी सामान्य और एक रखे जाए| अगर कोई उस कीमत से ज्यादा में सामान बेच रहा तो उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए|