सोनितपुर| असम पूर्वोत्तर के कई हिस्से में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज 3 झटकों से पूरा असम दहल गया| 10 साल बाद असम में ऐसे भूकंप के झटके देखे गए| भूकंप का पहला झटका असम के सोनितपुर में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आया| रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 रही, जिससे पूर्वोत्तर के राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ|
इसके बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इलाके में अलर्ट जारी किया है|