नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने अगस्त महीने में कोराेना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में ऑक्सीजन की उपलब्धता और वृद्धि की समीक्षा के लिए बैठक कर रहे हैं।
अप्रैल-मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम के दौरान कई जगहों पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत थी जिसके बाद केंद्र सरकार इसके उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए राज्यों के साथ समन्वय में कदम उठा रही है।
महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं ने पीएम मोदी इस संबंध में कई बैठकें कर रहे हैं।
पीएम मोदी नही चाहते की फिर एक बार ऐसी स्थिति बन जाए जहां लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़े।