नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने और घर पर ही त्योहारों को मनाने की अपील की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हमें बड़े पैमाने पर लोगों को जुटने से बचना चाहिए. यदि ऐसा करना जरूरी हो, तो ध्यान रखें कि त्योहार में शामिल होने वाले सभी लोगों का टीकाकरण हो चुका हो.
मंत्रालय ने टीकाकरण कराने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की बात कही है. सरकार ने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी लोगों को भीड़भाड़ से बचना चाहिए. केंद्र ने कहा कि यह सही है कि साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन अब भी कोरोना की दूसरी लहर हमारे बीच से गयी नहीं है.