नई दिल्ली। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से बिगड़े संबंधों के बीच बुधवार को अपना बयान दिया था, जिसके आज उनके पति ने जवाब दिया है.
निखिल ने जारी बयान में कहा-
- प्यार की वजह से मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था.
- हमने साल 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी. इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था.
- हम साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते थे. समाज में लोग हमें मैरिड कपल के तौर पर ही जानते थे.
- मैंने एक भरोसेमंद पति की तरह अपना वक्त, पैसा और सामान नुसरत को सौंप दिया था.
- दोस्त, परिवार के लोग जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ किया है.
- मैंने बिना किसी शर्त उनको हमेशा सहयोग किया, लेकिन बहुत ही कम वक्त में उनका शादी की ओर रवैया बिल्कुल बदल गया.
- पति-पत्नी की तरह रहते हुए मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रेजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं.’
- निखिल जैन ने कहा, ‘5 नवंबर 2020 को नुसरत घर से अपने सभी जरूरी, गैर जरूरी सामान के साथ चली गईं.
- वो दूसरे फ्लैट में जाकर रहने लगीं. उसके बाद से ही हम कभी पति-पत्नी के तौर पर साथ नहीं रहे.
- मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मेरे साथ धोखा हुआ है.
- इसी बीच 8 मार्च 2021 को मैंने नुसरत के खिलाफ अलीपोर कोर्ट में एक सिविल सूट फाइल कराया. इसमें कहा गया था कि हमारी शादी को रद्द किया जाए.’
पैसों के लेन-देने के मामले पर भी निखिल ने अपना पक्ष रखा है.
- उनका दावा है कि उन्होंने अवैध तरीके से कोई भी राशि नुसरत से नहीं ली है.
- निखिल ने बताया कि नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था. शादी के बाद उन पर बोझ कम करने के लिए उन्होंने नुसरत को आर्थिक तौर पर मदद की थी.
- निखिल का कहना है कि ये पैसा देते हुए दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसा आता जाएगा वो उधार दिए गए पैसे को लौटा देंगी.
- वही पैसे उनके खाते से निखिल के फैमिली अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं. निखिल ने बताया कि इसके सिवा नुसरत ने कोई भी राशि न उनके और न ही उनके परिवार के खाते में ट्रांसफर की हैं.
- उनका कहना है कि नुसरत जो भी आरोप लगा रही हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं.