कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद लगातार हो रही हिंसा के बीच केंद्र की भाजपा सरकार ने ममता बनर्जी की सरकार को पत्र लिखकर राज्य में अपने नेताओं को सुरक्षा देने की सिफारिश की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्य के गृह सचिव को एक पत्र भेजा गया है जिसमें बंगाल भाजपा के 61 नेताओं को जल्द से जल्द सुरक्षा देने को कहा गया है। इन 61 नेताओं में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं।
एक दिन पहले ही सांसद के घर पर हमलावरों ने बमबारी की थी। तीन बम फेंके गए थे जिसमें से एक बम उनके घर के दरवाजे पर फटा था जबकि दूसरा उस जगह पर फेंका गया था जहां सिंह की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी करते हैं। मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बाद भाजपा आरोप लगा रही है कि प्रशासन के संरक्षण में हमले हो रहे हैं।