लोनी में रहने वाले सोनू के एक शख्स ने यूनुस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सोनू ने अपनी शिकायत में कहा था कि यूनुस सैफी नाम के शख्स ने फेसबुक पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो डाली. इस पर कई युवक भड़क गए.
आरोपी ने दी शिकायतकर्ता को धमकी
अपनी शिकायत में सोनू ने बताया कि जब उसने फोन करके यूनुस से तस्वीरें हटाने के लिए कहा, तो उसने सोनू को दी धमकी देनी शुरू कर दी. उसने सोनू को जेल भिजवाने की भी धमकी दी. इसके बाद सोनू ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस यूनुस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. इसी फोन से उसने फोटो अपलोड की थी.
केंद्रीय राज्यमंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर के नाम से किसी अनजान शख्स की ओर से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की मांग का मामला सामने आया था. सांसद कौशल के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अनजान शख्स अन्य लोगों से रुपयों की मांग कर रहा था.
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अपने वैरिफाई फेसबुक अकाउंट से सभी से अपील करते हुए लिखा कि किसी ने मेरी फेक आईडी बना ली है और पैसे की मांग कर रहा है. कृपया कोई भी अगर आपको मैसेज आता है तो कतई पैसा ना दें.