पुणे। पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल कंपनी में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम सात श्रमिकों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य लापता हो गए।
पीएमआरडीए (पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने के लिए कम से कम छह फायर टेंडर भेजे गए।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद से उनके कम से कम 17 कर्मचारी लापता है।
अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “हमने अब तक पांच शव बरामद किए हैं और अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।”
बता दे कि कंपनी हवा, पानी और सतह के उपचार रसायनों के निर्माण, आपूर्ति और निर्यात का काम करती है।