उत्तराखंड। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित हुआ है.
लंबे अंतराल के बाद एक फिर बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन शुरू हो गया है.
भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 रविवार की सुबह तीन जगहों पर बंद हो गया.
इसके अलावा पागल नाले में भारी मलबा आने के चलते मार्ग बाधित हो गया है. यहां गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.
बद्रीनाथ धाम में भी कल से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर अलकनंदा का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
बारिश के चलते चमोली में पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने के बाद हाइवे कई जगहों पर बंद हो गए हैं जिसके चलते लंबा जाम लग गया है.जाम लगने से लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार बताए गए हैं. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है