नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Cyclone Tauktae) के बाद अब कई राज्यों पर एक और तूफान ‘यास’ (Yaas) का खतरा मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी में यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. यह बहुत ही प्रलयकारी है. इसलिए भारतीय रेलवे ने 25 ट्रेनों का संचालन 24 मई से 29 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है.
24 मई 2021 से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें :-
- 02510- गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट -24 और 25 मई
- 05228- मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर -24 मई
- 02643- एर्णाकुलम-पटना -24 और 25 मई
- 05930- न्यू तिनसुकिया-तामब्रम -24 मई
- 02254- भागलपुर-यशवंतपुर -26 मई
- 02376- जसीडीह-तामब्रम -26 मई
- 02507- त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर -25 मई
- 02552- कामख्या-यशवंतपुर -26 मई
- 02611- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी -26 मई
- 08419- पुरी-जयनगर -27 मई
- 08450- पटना जंक्शन-पुरी -25 मई
- 02249- केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया -25 मई
- 02509- बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी -27 और 28 मई
- 02508 सिलचर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल -27 मई
- 05929 तामब्रम-न्यू तिनसुकिया -27 मई
- 02250 न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु सिटी -28 मई
- 02551- यशवंतपुर-कामख्या -29 मई
- 02612- न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -28 मई
- 02644- पटना-एर्णाकुलम -27 और 28 मई
- 02516- अगरतला-बेंगलुरु कैंट -25 मई
- 02515- बेंगलुरु कैंट-अगरतला -25 मई
- 02253- यशवंतपुर-भागलपुर -29 मई
- 06578- गुवाहाटी-यशवंतपुर -24 मई
- 07029- गुवाहाटी-सिकंदराबाद -26 मई
- 02375- तामब्रम-जसीडीह -29 मई