नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शनिवार को कहा कि 27 करोड़ से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 7 वर्षों में जो कदम उठाए गए हैं, न केवल उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना है बल्कि समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए उनके मन में संकल्प और विश्वास को बढ़ाने के लिए भी अनेक कार्यक्रम और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के श्रमिक वर्ग में एक बहुत बड़ा वर्ग जो 90 प्रतिशत से ज्यादा है वो असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो नए लेबर कोड आये हैं, उसमें भी असंगठित क्षेत्रों के डाटा का प्रावधान कानून के अंतर्गत भी किया गया है। यादव ने कहा कि विगत छह महीने पहले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया गया। छह ही महीने में देश में 27 करोड़ से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है। ई-श्रम पोर्टल पर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कृषि क्षेत्र के असंगठित श्रमिकों का हुआ है । ई-श्रम पोर्टल पर 54 प्रतिशत महिलाओं का और 46 प्रतिशत पुरुषों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से सामाजिक न्याय पखवाडे का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसका प्रमुख कार्यक्रम है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा को बल देते हुए आगे बढ़ रही है।
Previous Articleहजारीबाग के बिगहा जंगल में भीषण आग
Next Article हिंदपीढ़ी में चली गोली, युवक को गोली लगी