नई दिल्ली| देश के सबसे बड़े घरेलू स्टील उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की आपूर्ति करने की अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ा रही है।
सेल भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखंड), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में स्थित एकीकृत इस्पात संयंत्रों से देशभर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है|
इसके साथ ही सेल ने अप्रैल महीने से लेकर 15 राज्यों में 14 “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” के जरिए अभी तक लगभग 50,000 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। सेल के संयंत्रों के टैंकर को एयरलिफ्ट कर सड़क और रेल मार्ग के जरिए उन्हे अपने जरूरत के स्थान पर पहुंचाया गया| बता दे कि सेल के संयंत्रों में उत्पादन और वितरण 24×7 जारी है|
यही नहीं, सेल अतिरिक्त 2500 अस्पताल बेड स्थापित करने जा रहा है। ये बेड सीधे ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत के रूप में गैसीय ऑक्सीजन का उपयोग करेंगे क्योंकि तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग वर्तमान में अधिक है।