मुंबई| फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और कई हिंदी और मराठी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अतुल वीरकर के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं| वक्त का पहिया कुछ ऐसा घूमा कि यह कलाकार आर्थिक तंगी के चलते अखबार और अगरबत्ती बेचने जैसे काम करके जीवन का गुजारा कर रहा है|
बीते साल से ही टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं| कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन परेशानी आए परिवारों में से एक अतुल वीरकर का परिवार भी है| जहां एक ओर काम न मिलने से उनके पास पैसों की तंगी है वहीं उनका बेटा बहुत ही दुर्लभ बीमारी AHDS (Allan-Herndon-Dudley syndrome) से पीड़ित है|
जब बीते साल शूटिंग रुकने पर अभिनेताओं पर आर्थिक संकट आया तो कुछ ने फल-सब्जियां और राखी बेचकर गुजारा किया| वहीं अतुल वीरकर ने भी इस समय में अगरबत्ती और अखबर बेचकर जीवन यापन करने का फैसला लिया| इनका बेटा गंभीर बीमारी से लड़ रहा है| वह बाकी सामान्य बच्चों की तरह खड़ा नहीं हो सकता है और न ही कुछ और काम कर सकता है| वह हमेशा बिस्तर पर पड़ा रहता है| बेटे के इलाज के लिए नीदरलैंड्स से दवाइयां मंगवाना पड़ता है| यह उन देशों में से एक है जो AHDS पेशेंट्स के इलाज के लिए दवाइयां बनाता है|
इन दिनों अतुल वीरकर अपने बेटे की बीमारी को दूर करने और उसके इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं| उन्होंने कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में काफी सालों से हूं| मैंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी काम किया| कई मराठी टीवी शोज भी किए| कई ऐक्टर्स हैं जो आर्थिक रूप से मेरी मदद कर रहे हैं और मैं खुश हूं| मुझे किसी से ज्यादा उम्मीद नहीं है पर मैं सबका सपॉर्ट चाहता हूं|’