जम्मू- कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने बीजेपी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली सूचना के हिसाब से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही सारी जानकारी साझा करेगी।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया है कि बुधवार देर शाम जम्मू और कश्मीर से बीजेपी काउंसिलर राकेश पंडिता पुलवामा के त्राल इलाक़े में अपने मित्र से मुलाक़ात कर पहुंचे थे.
रात क़रीब 10.15 बजे तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चलाईं. इस हमले में राकेश पंडिता बुरी तरह घायल हुए. बाद में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई.
हमले में उनके मित्र की बेटी को भी गोलियां लगी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार “पंडिता को पुलिस सुरक्षा मुहैय्या कराई गई थी. उनके साथ हमेशा दो निजी सुरक्षा अधिकारी रहा करते थे. साथ ही श्रीनगर में रहने के लिए उन्हें एक सुरक्षित आवास भी दिया गया था.”
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पंडिता सुरक्षा प्रक्रिया का उल्लंघन कर बिना निजी सुरक्षा अधिकारियों के अपने दक्षिण कश्मीर में बसे अपने पुश्तैनी गांव गए थे.