नई दिल्ली। सूर्य के अंदर एक बड़ा विस्फोट हुआ है. यह 2017 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है और नासा ने इसका वीडियो जारी किया है.
इस विस्फोट के चलते 3 जुलाई को सूरज की सतह पर मजबूत सोलर फ्लेयर देखी गईं.
विस्फोट के बाद एक्स-रे किरणें प्रकाश की गति से धरती की ओर आईं और हमारे वायुमंडल के ऊपरी हिस्से से टकराईं.
इसके कारण अटलांटिक महासागर और उसके तटीय क्षेत्रों में एक शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट
हुआ.
खबरों के मुताबिक यह पिछले 4 में ब्रह्मांड में हुई सबसे बड़ी आतिशबाजी थी.
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा जारी किए गए वीडियो में सूर्य के ऊपरी दाहिने हिस्से से बड़े पैमाने पर सोलर फ्लेयर निकलती हुई देखी जा सकती हैं. सोलर फ्लेयर को सौर तूफान भी कहते हैं, जो कि सूर्य पर बने काले धब्बों से निकलते हैं.
यूएस स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर (SWPC) के अधिकारियों के अनुसार, यह काला धब्बा रातोंरात बना था. इसे AR2838 नाम दिया गया है और इस घटना को X-1 क्लास इवेंट माना गया है.