केरल। प्रतिनियुक्ति पर तैनात केरल पुलिस के एक कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसे बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को बार-बार लात से मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य पुलिस की काफी आलोचना हो रही है। एक यात्री द्वारा बनाए गए करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे के पास, नीचे बैठे एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी द्वारा बार-बार लात मारे जाने के बाद घुटनों के बल बैठे देखा जा सकता है। घटना रविवार को मावेली एक्सप्रेस ट्रेन की है।
वीडियो में नजर आ रहा पुलिसकर्मी एएसआई है। वह और एक अन्य पुलिसकर्मी कन्नूर से ट्रेन में सवार हुए और यात्रियों की टिकट जांचने लगे। पीड़ित को उन्होंने टिकट नहीं होने के संदेह में पीटा और पुलिस का दावा है कि वह शराब के नशे में था। उसे वड़ाकरा में ट्रेन से उतार दिया गया। कन्नूर के पुलिस अधीक्षक पी. एलनगोवन ने सोमवार को मीडिया को बताया कि विशेष शाखा के एएसपी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है।
A video of a police officer attacking a hapless traveller in an express train on Sunday night near Kannur (north Kerala) has turned viral triggering enough indignation in the state. pic.twitter.com/Vv4M0716j4
— Hindustan Times (@htTweets) January 3, 2022
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही केरल पुलिस की टीम ने नए साल के जश्न के लिए एक विदेशी नागरिक को, उसके द्वारा सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब की बोतलें खाली करने को मजबूर किया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। विदेशी नागरिक से जुड़े इस मामले में राज्य सरकार ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।
कर्मियों की सूझबूझ से टला ट्रेन हादसा, मिला डीआरएम आवार्ड
वहीं, बिहार के समस्तीपुर में लोको पायटल एवं ट्रैक मैन की सूझबूझ एक बड़ी रेल हादसा टल गयी। जिसके कारण लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रैक मैन को डीआरएम अवार्ड के साथ नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। रेल मंडल मुख्यालय में डीआरएम आलोक अग्रवाल ने लोको पायलट आलोक कुमार पटेल एवं सहायक लोको पायलट आलोक कुमार टू एवं नरकटियागंज के ट्रैक मेंटर टू रमेश पासवान को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दोनों लोको पायलट मुजफ्फरपुर क्रू में कार्यरत हैं, जबकि ट्रेक मेंटर नरकटियागंज में कार्यरत हैं।
12 दिसंबर 2021 को रामगढ़वा-सुगौली स्टेशनों के बीच ट्रेन संख्या-05262 डाउन को ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उक्त लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट द्वारा देखा गया कि ट्रैक किनारे ईख लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलता हुआ है, जो ट्रैक को इनफ्रींज कर रहा है। यह देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया और हादसा होने से बचा लिया गया।