कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग-प्रसार सराहनीय रूप से हो रहा है। हिन्दीष प्रशिक्षण के लिए शेष बचे अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर हिन्दीव में काम करने के लिए आदेश जारी करें। सोमवार को ये बातें दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कहीं। वे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वायन समिति की बैठक में बोल रही थीं। बैठक में मुख्यो राजभाषा अधिकारी और प्रधान मुख्यब बिजली इंजीनियर इसहाक खान ने कहा कि छोटे-छोटे अनुवाद संबंधी कार्य के लिए गुगल अनुवाद का प्रयोग अधिक-से-अधिक करें। बैठक में अपर महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यधक्ष तथा सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा मुख्य् कारखाना प्रबंधक (खड़गपुर) वर्चुअल मीडिया के माध्यपम से सम्मिलित हुए। बैठक में हिन्दीन प्रोत्साचहन और पुरस्कापर योजना संबंधी प्रश्नो त्तुर का महाप्रबंधक ने विमोचन किया।
बैठक का संचालन पीसी डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे में हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में बिजली विभाग की ओर से विद्युत जोखिम जागरूकता विषय पर प्रस्तुंति दी गई जिसकी महाप्रबंधक ने सराहना की। इसके अलावा हिन्दीक मुहावरों पर आधारित एक प्रश्नो त्तोरी का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में धन्यदवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्न् हुई।