कलबुर्गी। विधानसभा में नेता विपक्ष सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अक्षम मुख्यमंत्री हैं। सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 06 फरवरी को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीयता का असंतुलन है, जिससे असंतोष पैदा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा किसी ऐसे व्यक्ति के नियंत्रण में हैं, जो उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आजादी नहीं दे रहा है। सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि राज्य के 13 जिलों को इसमें कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
केपीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने के मद्देनजर इस प्रक्रिया में देरी हुई। मैंने अपनी राय आलाकमान को बता दी है। हम अध्यक्ष के चयन के लिए कोई तारीख तय नहीं कर सकते क्योंकि इसको तय करना आलाकमान का काम है।