गुमला । सिसई थाना क्षेत्र के भदौली मांडाडांड़ के रहने वाले एक शिक्षक की पत्नी की कोरोना संक्रमित होने से रविवार को मौत हो गयी है। बताया जाता है कि वे एक सप्ताह पहले मलेरिया ,टायफाईड से पीड़ित थी । जिसको पिछले दो दिनों से सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसके बाद उन्हें शनिवार शाम रेफरल अस्पताल सिसई ले जाया गया , जहां ट्रूनेट मशीन से जांच कराया गया। दो घंटे बाद जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। आनन-फानन में एम्बुलेंस द्वारा गुमला सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उक्त महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनके शव को रात में सदर अस्पताल में ही रखा गया था। रविवार को पारस नदी मुक्ति धाम में उनका अग्नि संस्कार किया गया।
बताया जाता है कि वह महिला पहले से ही डायबिटीज व हार्ट संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी। 15 दिन पूर्व ही वह सासाराम से सिसई आयी थी। सिसई में कोरोना संक्रमण से यह दुसरी मौत है। इस संबंध में बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमित महिला की मृत्यु होने के पश्चात परिजनों का सैम्पल टेस्ट किया जाएगा। परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय पर कैम्प लगाकर अध्ययनरत विद्यार्थियों व विद्यालय सहकर्मियो व परिजनों के संपर्क में रहे लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षक के विद्यालय प्रबंधन को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के संपर्क में रहे आम लोगों से अपील किया कि वे रेफरल अस्पताल जाकर अपना कोविड जांच करा लें।