रांची, 24 दिसम्बर । अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने सरकारी राशि अवैध रूप से निकासी मामले में निर्भय कुमार उर्फ विवेक सिंह को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के जमुई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके पास से एक मोबाइल, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद किया गया है। इनके लिखावट और हस्ताक्षर का नमूना राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची के विशेषज्ञों के समक्ष दिया गया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में गुरुवार को भेज दिया गया। सीआईडी मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि निर्भय कुमार उर्फ विवेक पर फर्जी तरीके से 21 करोड़ 65 लाख 16 हजार 700 रुपये की निकासी का आरोप हैं। इनके खिलाफ अन्य अपराधियों की मिलीभगत से एसबीआई गुमला के आईटीडीएस सरकारी खाता से फर्जी चेक के माध्यम से 9 करोड़ पांच लाख 16 हजार 700 रुपये और भू अर्जन कार्यालय पलामू के डालटेनगंज एसबीआई के खाते से 12 करोड़ 60 लाख रुपए (कुल 21 करोड़ 65 लाख 16 हजार 700 रुपए) की सरकारी राशि की अवैध निकासी की गई है। यह फर्जी चेक और आरटीजीएस एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से फर्जी निकासी की गई थी। वह इनके द्वारा लिखा और तैयार किया गया था ।जिसे उन्होंने अपने बयान में स्वीकार किया है ।
सीआईडी ने 21.65 करोड़ सरकारी राशि की अवैध निकासी मामले में एक को किया गिरफ्तार
No Comments1 Min Read
Previous Articleआरोपियों ने दस नाम बदलकर फाइनेंस बैंकों से किया फ्रॉड
Next Article महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग