हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल, श्रीनिवास हॉस्पिटल ब्लड बैंक और रेड क्रॉस सोसाइटी, हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को फ़्री एंटीबॉडी टेस्टिंग कैंप का आयोजन पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सदर विधायक कार्यालय, झंडा चौक में आयोजित किया गया। कैंप में कुल 16 लोगों ने पहुंच कर अपना एंटीबॉडी टेस्ट कराया और जरूरतमंदों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की सहमति भी जताई।
टेस्ट कराने वालों में समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, नारायण गुप्ता, पत्रकार सचिन खंडेलवाल, सौरव कुमार, अभिषेक किशोर, हंसराज कुमार, दीपक नवीन, मनीष कुमार, अखिलेश किशोर, फुलेश्वर साव, राहुल जायसवाल, इशू जैन, रागिनी कुमारी, सुमित कुमार, कमलेश सिंह, राहुल कुमार शामिल हैं। मौके पर खुद सदर विधायक मनीष जायसवाल उपस्थित होकर एंटीबॉडी टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का हौसला आफजाई कर रहे थे ।
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जारी महायुद्ध में कोरोना को मात देकर जंग जीतने वाले सभी जांबाज़ लोग अपने एंटीबॉडी की जांच कराकर अगर प्लाज़्मा डोनेट हेतु सक्षम होते हैं तो आधे घंटे का वक्त देकर अपना प्लाज्मा डोनेट करके दो लोगों को नई जिंदगी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागृति आए और जरूरतमंदों को ससमय सहयोग हो इसके लिए उन्होंने श्रीनिवास हॉस्पिटल ब्लड बैंक और रेड क्रॉस सोसायटी हजारीबाग के संयुक्त सहयोग से इस कैंप का सफल आयोजन किया।
विधायक जायसवाल ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में प्लाजमा थेरेपी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कारगर साबित हो रहा है और इसे लेकर लोगों को प्लाजमा डोनेशन के लिए खुद से आगे आकर जरूरतमंदों को सहयोग करने की आवश्यकता है। कैंप को सफल बनाने में श्रीनिवास हॉस्पिटल ब्लड बैंक के टेक्निकल सुपरवाइजर आशुतोष झा, टेक्नीशियन प्रदीप कुमार, मेडिकल सोशल वर्कर पार्थो कर्मकार, रेड क्रॉस सोसायटी हजारीबाग के प्रभारी सचिव सरदार तनवीर सिंह, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।