खूंटी| जिले में दो विभिन्न क्षेत्रों से अवैध अफीम के साथ दो लोग तथा डोडा लदे वाहन के साथ एक व्यक्ति को खूँटी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उक्त थाना क्षेत्र के बारूडीह एवं चालम गांव के बीच खेत के पास खूंटी पुलिस ने 1420 किलोग्राम डोडा लदे पिकअप गाड़ी को पकड़ा| साथ ही डोडा बिक्री करने के लिए ले जाने वाले राम सिंह मुंडा को भी गिरफ्तार किया गया।
विगत 18अप्रैल रविवार को अवैध रूप से डोडा का भंडारण किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी अमित कुमार की अगुवाई में छापामारी दल गठित कर अनुसंधान के लिए छापामारी कराया। जिसमें शाम 7 बजे बारूडीह और चालम गांव के बीच झाड़ी में छिपी खेत में डोडा लदा हुआ पिकअप वाहन और डंप किया हुआ भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद किया। साथ ही, हाटिंग चाऊली निवासी राम सिंह मुंडा नामक एक अभियुक्त को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया। जो एक करिज्मा मोटरसाइकिल के साथ था। उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर खूंटी थाना मैं कांड संख्या दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साथ ही, इधर, जिले के अड़की थाना अंतर्गत कुरूंगा गांव में एक घर से 1.045 किग्रा अवैध अफीम बरामद कर दो व्यक्तियों एतवा समद उर्फ दरोगा और उसके पुत्र राजेश समद को गिरफतार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अमित कुमार ने अनुसंधान करते हुए एक घर में अवैध अफीम रखे जाने की सूचना को लेकर खूंटी पुलिस के द्वारा छापामारी टीम गठित किया और दोनों बाप बेटे के ऊपर अड़की थाना में केस दर्ज कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।