कोडरमा| कोडरमा के कोर्ट ने गुरुवार को हत्या (ऑनर किलिंग) और साक्ष्य छुपाने के एक मामले में चार दोषियों को फांसी की सजा सुनायी है| फांसी की सजा पाये चारों दोषी एक ही परिवार के हैं और इन दोषियों में मृतक युवती के पिता एवं चंदवारा निवासी किशुन साव, माता दुलारी देवी, चाचा सियाराम साव और चाची पार्वती देवी को सजा मुकर्रर की है| यह मामला चंदवारा थाना दिनांक 25 मार्च 2018 का है|
दरअसल चंदवारा की 20 वर्षीय सोनी कुमारी दूसरे जाति के युवक प्रदीप शर्मा से प्रेम करती थी| विवाह को लेकर दोनों राजस्थान फरार हो गये थे और वहां शादी भी रचा ली थी| इसके बाद लड़की के पिता किशुन साव ने दोनों को बुलाया और समझाने का प्रयास किया लेकिन, युवती नहीं मानी तो माता-पिता और चाचा-चाची नाराज हो गये और उसकी हत्या करदी|
कैसे की हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक दुलारी देवी और पार्वती देवी ने युवती के हाथों को पकड़ा था, जबकि चाचा ने पैरों को और उसके पिता ने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी थी| घर वालों ने उसका चोरी-छुपे अंतिम संस्कार करने के लिए शव को खाट पर लिटा कर श्मशान घाट ले गये थे| इसी दौरान किसी ने पुलिस को पूरी जानकारी दी थी और तुरंत पुलिस ने वहाँ पहुँच कर टांगी और किरासन तेल से भरे डब्बे को बरामद किया था और शव को पोस्ट्मॉर्टेम के लिए भेजा था|
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और उनके खिलाफ धारा 302, 201, 120बी, 34 के तहत न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया| सुनवाई के दौरान 16 गवाहों का प्रतिपरीक्षण कराया गया, जिसमें मृतक की बड़ी बहन ने भी गवाही दी| इसके बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषी पाया और सजा के बिंदू पर 25 मार्च, 2021 को चारों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनायी गयी|