खूँटी। झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए खूँटी जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्रों विभिन्न क्षेत्रों से कुल 4493 लोग परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें ज्यादातर लोग खूंटी जिले के ही परीक्षार्थी थे। खूँटी के सभी 18 केन्द्र में कुल 5396 परिक्षार्थियों को बैठना था। पर इनमें से 903 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले के सभी केन्द्रों में कदाचार मुक्त जेपीएससी परीक्षा का सफल संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए सुरक्षा का तटस्थ व्यवस्था किया गया था। और साथ ही, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए मास्क सैनिटाइजर और टेंपरेचर मिजरमेंट भी किया जा रहा था। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को बिना मास्क का अंदर प्रवेश वर्जित किया गया था। साथ ही सभी सामानों को बाहर ही छोड़कर प्रवेश करने दिया जा रहा था। लेकिन जो परिक्षार्थी अकेले आए थे। उनके सामानों की रक्षा के लिए केंद्र में उचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी दिक्कतें आयी। और सामान मोबाईल आदि रखने के लिए चिंतित दिखे। कई विद्यालयों में सामानों को रखने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करायी गयी थी। जिसके कारण लोगों ने बताया कि कई लोगों के सामान भी गुम हो गया।